HEART TOUCHING LOVE SHAYARI IN HINDI FOR GIRLFRIEND | VERY ROMANTIC SHAYARI IN HINDI FOR GIRLFRIEND

वो चांद सी नूरानी,
में सितारों सा अलबेला,
एक दूजे के बिन,
पूरा आसमां हैं अकेला।

VO CHAAND SEE NOORAANEE,
MEIN SITAARON SA ALABELA,
EK DOOJE KE BIN,
POORA AASAMAAN HAIN AKELA.

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

चंद्राची चांदणी लपून बसली ढगाआड
लपंडाव चा खेळ सुरू होता,
चतुराईने होत होती नजरे आड
तिच्या अल्लडपणाची रूपे चंद्राला लागली मोहित करू
चंद्राने च ठरवले होऊ गडप ढगाआड
चन्द्र न दिसल्याने झाली चांदणी बेचैन
सैरावैरा धावू लागली चंद्राच्या शोधात
लपून चंद्र तिला न्याहळत होता, तिच्या प्रेमाचा मनसोक्त आनंद घेत होता
हा चंद्राचा खेळ पाहून रुसली चांदणी
इथूनच सुरू झाली प्रेमाची अलग कहाणी

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

 

बहीण

आज निघून गेली ती जॉब वर तावातावात
अहो कारण ही तसच, भांडणं झालती काल जोमात
घरी फक्त दोघ्याच असायच्या त्या ,
मोठी बहीण थोडी रागट, छोटी बहीण थोडी प्रेमळ
रात्र ही झाली, दोघांनी एकमेकांशी एक चक्कार शब्द देखील बोलले नाही
जेवायला वाढले दीदी ने तिला पण जेव नाही म्हणाली ती
धाकटी ही एकदम जिद्दी होती
तिने ही नाही विचारलं तू नाही जेवणार का?
बसून राहिली अशीच ताटा समोर
वाट बघत होती तायडे येईल तिला रोज सारख भरवायला
पण तायडे तर light बंद करून कधीची झोपली होती
धाकटी लागली रडू, खोलीत जाऊन पडली बिछान्यावर रडत
रडता रडता कधी झोप लागली तिला तिचेच समजले नाही
तिचे डोळे उघडले तेव्हा तिची तायडे तिला कुरवाळत होती
तायडे ला जवळ बघून तायडे च पिल्लू तिला बिलगून रडू लागलं
तायडे म्हणाली तिला, ” मला माहित आहे नाही जेवणार तू मी भरवल्याशिवाय पण तू आता मोठी झाली आहे, तायडे च का ऐकणार?😞”
पिल्लू रडत रडत बोलली , “सॉरी तायडे, मी तुला नाही घेतलं समजून
मी विसरले होते की तू मला माझ्या पेक्षा जास्त ओळखते😭 ।
तायडे ने तिला घेतले आपल्या मिठीत , भरवले अन्न तिला आपल्या हाथाने,
आणि अशाप्रकारे आज ही बहीणीच प्रेम , तिची ममता, यामुळे दोघांमध्ये पडलेली दरार कायमची गायब झाली❤️

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

 

रूठो बेशक अपनो से….
लेकिन मनाने पर मान जाओ….

अपने तो आखिर अपने है….
ये बात तुम जान जाओ…..

होती है… गलती… गलती से…
गलती न की हो जिसने कभी….
सामने वो इंसान लाओ…

अक्सर टूटने पर पता चलती है अहमियत…
अनमोल दिल के रिश्ते को पहचान जाओ..

बजती है ताली दोनो हाथो से….
ये वसूल है दुनिया का…
सम्मान दो सम्मान पाओ….

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

 

यूँही नही जुड़ते रिश्ते
कि,
चाहा दोनोने होगा।
यूँही नही बिखरते रिश्ते
समेटना किसी एक ने भी ना चाहा होगा।

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

जिंदगी के शरण में खुद ही कृष्णा और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है
रोज अपना ही सारथी बनकर जीवन की महाभारत से लडना पड़ता है

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

असतेस एकदम साधी सरळ
आणि दिसतेस ही अगदी साधी,
पण तुझ तेच साध असण आणि दिसणं
आवडत मला खूप….

नेहमी call केल्यावर
मी विचारो वा न विचारो,
पण ‘आईबाबा कसे आहेत’
हे तुझ विचारण
आवडत मला खूप….

खूप विरहाने भेटायला येताना
दबकत दबकत येणं,
आणि खाऊन थोडासा भाव
कशी दिसते मी विचारण
आवडत मला खूप….

भेटून मात्र जाताना
डोळ्यात टचकन पाणी भरण,
माझ लक्ष जाताच लपवून पुसणं
आणि मग थोडसं रुसनं
आवडत मला खूप…..

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

 

 

ऐसे ना मुझे तुम देखो की ,
मदहोश हो जाऊ😍
फिर ऐसे ना मुझे संभालो ,
की फिर सम्भलना ही भूल जाऊ😍😍

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

वो तेरा जुल्फे उड़ाके चलना,
मुझे अच्छा लगता हैं।
वो तेरा नजर टकराते ही नजरें झुका लेना,
मुझे अच्छा लगता हैं।
वो तुम्हारा मेरी फिक्र करना
मुझे अच्छा लगता हैं।
वो तुम्हारा बेवजह रूस जाना ,
मुझे अच्छा लगता हैं।
वो तुम्हारा छोटी से छोटी बातोंका ध्यान रखना ,
मुझे अच्छा लगता हैं।
वो तुम्हारा बेपरवाह मुझे चाहना,
मुझे अच्छा लगता हैं।
वो तुम्हारा मुझसे हलकेसे झगड़ना,
मुझे अच्छा लगता हैं।
वो तुम्हारा हलकेसे मुस्काना,
मुझे अच्छा लगता हैं।
माँ-बाबा कैसे हैं बातों बातों में पूछ लेना तुम्हारा,
मुझे अच्छा लगता हैं।
तुम्हारा बार बार मुझे एहसास होना,
मुझे अच्छा लगता हैं।
तुम्हारा मेरे साथ हर मोड़ पर रहना,
मुझे अच्छा लगता हैं।
तुम्हारा चूड़ी खनका के मुझे बुलाना,
मुझे अच्छा लगता हैं।
वो तुम्हारा पायल छनका के चलना मुझे अच्छा लगता हैं।
वो तुम्हारे कानके झुमकोंका शोर करना मुझे अच्छा लगता हैं।
अब और क्या बताऊँ तुम्हें,
तुम मेरी हो इस बात का सच होना,
मुझे अच्छा लगता हैं।

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

इस जमाने के कारोबारोंका सलीका थोड़ा अजीब हैं।
गलती क्या हैं से ज्यादा गलत कौन हैं पर चर्चा अधिक हैं।

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

कुछ पाने के लिए
अभी तुझे कुछ खोना होगा,
एक हाथ से दे, एक हाथ से ले
ये कुदरती नियम तुझे अपने जहन में उतारना ही होगा।

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

कौन कहता हैं कि हर शक्स धोकेबाज नही होता,
मेरी नजर से देखो तो हर कोई धोकेबाज हैं,
कोई अपनोंके लिए खुदको धोके दिए जा रहा हैं,
तो कोई खुदके लिए अपनोंको धोके दिए जा रहा हैं।

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

इतने बेताब इतने बेक़रार क्यूँ हैं
लोग जरूरत से होशियार क्यूँ हैं!

मुंह पे तो सभी दोस्त हैं लेकिन
पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यूँ हैं!

हर चेहरे पर इक मुखौटा है यारो
लोग ज़हर में डूबे किरदार क्यूँ हैं!

सब काट रहे हैं यहां इक दूजे को
लोग सभी दो धारी तलवार क्यूँ हैं!

सब को सबकी हर खबर चाहिए
लोग चलते फिरते अखबार क्यूँ हैं !

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

दो हिस्सों में बंट गए
मेरे दिल के सब अरमान,

कुछ तुझे पाने निकले
तो कुछ मुझे समझाने निकले।

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

वो मुझे खोने से डरता हैं या नही पता नही,
पर मेरी मुस्कान खोने से वो जरूर डरता हैं।
वो बातोंमें मेरा जिक्र करता हैं या नही पता नही ,
पर उसकी हर बात में वो मेरी फिक्र जरूर करता हैं।

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

हसरते ज्यादा रखनेसे पूरी नही होती,
केहदेनेसे हर बात सच्ची नही होती।
तोड़ देने से रिश्तोंकि डोर नीव कमजोर नही होती,
अपनोंको अपनी हर बात समझाकर बतानी जरूरी नही होती।

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

 

कुछ सवालोंकी बरसात मुझे बेमौसम भिगाये जा रही थी,
डूब ही जाती मैं, तुमने थाम कर मेरी हथेली अगर जबाबोंकी बौछार ना कि होती।

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

दिल मे तुम्हारी सुरत बसी हैं,
तस्वीर तुम्हारी मेरे लफ्ज पन्ने पर उतारही लेते हैं।
मेरी धड़कनों में तुम रहती हो कि,
मेरी हर शायरी में एहसास सिर्फ तुम्हारा ही हैं।

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

तुम जिसे चाहते हो जरूरी नही वो भी तुम्हें चाहे,
क्या पता किसी कि चाहत तुम्हे किसी और का होने ही ना देती हो।

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

खुली आँखोंसे ख्वाब देखो,
उन्हें पूरे करनेकी हर मुमकिन कोशिश करो,
मंजूर हैं कि सफर में हार भी होगी ,
पर हौसलोंकी बुलंदी मंजिलभी तेरे नाम लिख देगी।

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

हर किसीके दिल मे उतर जाए ऐसी हस्ती हैं तेरी
इतनी तारीफ काफी है अब लौटादे तेरे पास जो रह गयी हैं दस्ती मेरी।

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

मैं आजकल कहीं खोई खोई सी रहती हूँ
जैसे कोई पहेली हूँ , उलझी उलझी सी रहती हूँ।

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

••🌼••••शायराना_अंदाज़••••🌼••
तुम दिल मे रहो इतना ही बहुत है

मुलाकात की हमे इतनी भी जरूरत नही।

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

मी असा जगतो की जसा जगुनची मरतो….
जगण्याशी मज एक आता साथ पाहिजे….
दुराव्याचे जपले काहिक नाते …
आता सख्ख्याची जात पाहिजे ….

माणसं सारीच आपली ..
बहाण्याची कल्पकता जणू ….
पूर्ततेपरी अस्तित्व माझे ..
पर्यायांचा मी मजनू …
ना ती माझी ना तो मित्र …
हा माझा ती माझी हा भाव विचित्र ..
सांगूनही आता वाटा विझल्या साऱ्या ..
पडील्या कोरड्या मोह चाऱ्या ….
आता जगण्याशी नवा भाव पाहिजे …

मानून का जगावे …
आहे ते स्वीकारावे …..
अंतरंगात लीन होऊन .
कर्मयोगी समातेत स्तिथ व्हावे ..
असा नवा एक ध्यास पाहिजे ….

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

ये कैसा सफर हैं,
इसकी शुरुवात भी तुम हो,
और इसकी मंजिल भी तुम ही हो।

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

प्यार कभी साबित नही किया जाता हैं,

सच्चा हो अगर प्यार तो इंतजार कई जन्म किया जाता हैं।

प्यार जमानेकी कहा सुनता हैं,

जमानको भी झुकादे ऐसी ताक़त रखता हैं।

प्यार कभी हारता नही है,

बस अपनोंके खिलाफ जाना इसे जचता नही हैं ।

झूठ हैं ये की त्याग प्यार का दूसरा नाम हैं

मुझसे पूछो यारो प्यार तो समर्पण का भूखा हैं।

 

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

 

 

अदा करिते,फिदा होऊनी,मग ती हसते गोड परी
जरा लाजते,मज पाहते,जवळी दिसते दूर जरी..

मंद बहकते,गंध छेडीते मी दिसता जरा समोरी
जवळ येता खेटून जाते,स्पर्श करिता जरा बावरी..

गळ घालीता तिची तयारी,समजून घेता ती नखरी
अल्लड झालो,बहरून गेलो मज कळाल्या प्रेमसरी..

मित्र म्हणाला नंबर घे अन बोल तिच्याशी रोज तरी
नंबर मागण्या गेलो असता कळली गुपिते ती खरी..

मी नव्हतो मनी तिच्या तर दुसराच होता मित्र हरी
ह्रदयी झाली चीर जराशी,प्रेमभंग तो नवा उरी..

नजर गेली जरा पलीकड दुसरी दिसली गोडपरी
हसत होती जरा बघुनी जागृत झाल्या प्रेमसरी..

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

निकाल देना दिल से मुझे गम नही होगा

निकाल देना दिल से मुझे गम नही होगा
पर यूँ तुम मेरी हस्ती को ही न मिटाओ,
जलते-जलते राख हो गये है हम
तुम मेरी खाक को यूँ न बिखराओ,
रास्ते का पत्थर बना दिया किस्मत ने
पर तुम तो न बार-बार ठोकर लगाओ,
वक्त ने हर बार इम्तिहान लिया मेरा
तुम मुझे यूँ न हर रोज आजमाओ,
तुझसे दूर हो जायेंगे खुदबखुद हम
दुनिया से उठ जाये ऐसे हालात न बनाओ,
एक बार अपना दामन दे-दे मेरे आंसुओ को
रोज-रोज तुम मुझे खून के आंसू न रुलाओ,
गिरते-लड़खड़ाते ही जिन्दगी बीती अपनी
संवर न सकें कभी यूँ अपनी नजरो से न गिराओ,
नही मिलते हो कोई बात नही सुकून है अब भी
पर प्यारे तुम मेरे ख्वाबों से कभी दूर ना जाओ ,,
उम्र साथ न चल सके हम-तुम तकदीर है
दो कदम ही हंसके साथ चल जाओ…

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

खुफिया बने रहनेका अपना अलग ही मजा हैं,

चाहने वालोंके लिए ये एक खूबसूरत सजा से कम हैं क्या?

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

कोई आपके कसम की इतनिहि अगर कद्र करता तो
कसम देने की नौबत आने ही नही देता

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

दिल कभी मत हारना यारो किसीके लिए

कभी कभी लोग आपको आपकी औकात दिखा ही देते हैं।

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

 

सातों जन्म साथ चलनेका वादा करने वाले लोग

सिर्फ गुस्से के सामने हार जाते हैं

 

 

very romantic shayari in hindi for girlfriend

 

 

क्या खूब मंजर था वो
जिसने गलती की ,
अकड़ खूब दिखाई
बस इसी एक बात से
कहानी शुरू होते ही खत्म हुई

 

 

 

 

हमारे कत्ल की क्या खूबसूरत साजिश रचाई हैं

कातिल भी वो हैं जिससे हमनें मुहोब्बत रंगाई हैं।

 

 

very romantic shayari in hindi for girlfriend

 

मैंने अपनी कसम क्या दी उसने मुह ही मोड़ लिया,
कहता था तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूँ
मनाने की बजाय कसम निभानी उसे सही लगा होगा
मुझसे भी जरूरी मेरी कसम रही होगी

खैर गलती हमारी हैं,
अपना समझ गुस्सा हो गए थे😭

 

 

 

 

चलो अब हम चलते हैं

जिंदा रहे तो कल मिलते हैं

 

 

 

 

 

तेरी हर बात मुझे अपने तरफ खिंचती क्यूँ हैं,
तू क्या हैं, कौन हैं, मेरे लिए इतना जरूरी क्यूँ हैं
मेरे साथ साथ तू साये की तरह क्यूँ हैं,
अगर ऐसा ही हैं तो फिर तू मुझसे इतना दूर होके भी पास क्यू हैं?

 

 

 

 

 

 

तुम आते कब हो और जाते कब हो समझ नही पाती हूँ मैं,
तुमसे करती हूँ मुहोब्बत अब होश संभाल नही पाती हूँ मैं,
तुम मेरे लिए जरूरी हो ये बात भूला नही पाती हूँ मैं,
मैं सिर्फ तुम्हारी हूँ, ये सच छुपा नही पाती हूँ मैं😍😍

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

 

सुनो दुनियावालो जरा गौर फरमाइयेगा
इश्क़ कीजियेगा तो फिर मंजिल ना तलाशियेगा
किसीको दिल दीजियेगा तो फिर दिल वापस पाने की उम्मीद न कीजियेगा
दुख काफी हैं दुनिया मे खुशिया बाँट पाओ तो बताइयेगा
कोई पूछे आपको हाल अपना तो मुस्कुरा दीजियेगा😍😘

 

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

 

अगर दुनिया की सारी खुशियां मेरे पास हो , पर तुम ना हो तो सब फीका हैं।
पर अगर तुम साथ हो तो फिर सब कुछ की जरूरत ही क्या हैं?

❤️वन्दा❤️

 

 

 

 

तुम्हारी बातें हर वक़्त याद आती हैं,
पर पता नही तुम्हे क्यूँ अपने साथ नही लाती हैं?😢

 

 

 

ये तड़प कैसी हैं, ये बैचैनी कैसी हैं
पिया मिलन की मोहे लत ये कैसी लागी हैं?

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

 

लोक काय म्हणतील?
हा तेच लोक ज्यांना दुसऱ्यांच्या आयुष्यात जास्त रस असतो
न कोणी कितीही चांगलं केलं तरी त्यात वाईटाचा अंश शोधून काढतील ते लोक बर का
लोक काय म्हणतील म्हणूनच खचून जातात पण हेच लोक तुम्हाला नाव ठेवतात मग त्यांचा विचार तरी का करायचा जे तुम्हाला दुःखात किंवा गरजेला तमाशा बघतील आणि हे महत्वाचे आहे की ते लोक बहुदा नातेवाईकच असतात बर का पण लोक बारश्याला पण नावच ठेवतात

 

 

 

 

िसीको तुम बेशुमार चाहो और वो तुम्हारी किस्मत होजाये,
ऐसी किस्मत तो खुदा ने भी ना पाई
और हम तो केवल इंसान हैं।

किसीसे तुम बेपनाह मुहोब्बत करो और वो तुम्हें नसीब होजाये
इतनी आसानी से तो फ़िल्मोंमे भी नसीब नही होता
जनाब, और आप अस्सल जिंदगी की बात करते हो😢😊

 

 

 

सपने, अपने, मुहोब्बत
इनमेसे कोई एक चुनना बहुत मुश्किल होता हैं,
पर सपनोंकोही चुनना यारों उनमे होती हैं ताक़त अपनोंको और मुहोब्बत को लौटाने की🥺

 

 

very romantic shayari in hindi for girlfriend

 

घर से मंदिर बहुत दूर हैं,चलो यूँ किया जाए
रोते हुए बच्चे को हसाया जाए।

 

 

 

यादोंने कहर ढाना शुरू करदिया हैं जनाब,

वक़्त हो चला हैं महफ़िल में हाजरी लगानेका, अश्कोंसे इबादत बहानेका

 

 

 

 

चलो माना तुम्हें चाहने की भूल कर बैठे हैं हम,
पर रोज रोज याद आनेकी भूल क्यूँ करते हो तुम?

 

 

very romantic shayari in hindi for girlfriend

 

आँखोंसे आंसू नही अंगारे बरसाओ,
हाथोंसे दया की भीक नही गर्दन मरोड़ डालो,
मुह से मदद की चीख नही उसकी आखिरी चीत्कार सुनाओ
तुम नारी हो, सर झुकाकर नही सर उठाकर खुद की रक्षा करना सीखो
कोई डाले गिरेबान में हाथ तो तुम वो हाथ ही उसके तोड़ डालो,
तुमसे इज्जत तुम्हारी छीननी चाही जिसने तुम उसे कुचल डालो😡😡😡

 

 

 

खुश रहते हैं हम गम मैं भी,
अदा काफी घायल हैं।
जी रहे हम मरकर भी,
वादा हमारा तुमसे बरकरार हैं।
चोट खाके सीने पर हम मुस्कुरा रहे है,
ये देखो दुनिया वाले कैसे चौन्क गए हैं।

 

 

 

जिसे तुम कभी पा नही सकते,
उसे तुम कभी खो भी नही सकते,
तो मेरी जान,
सोचो तुम मेरे दिलमे कितने सुरक्षित हो।

 

very romantic shayari in hindi for girlfriend

 

दुनिया की हर ताक़त भी अगर हमें मिलाने से मुकर जाए,
फिर भी हम तुम्हें चाहते थे, चाहते हैं, चाहते रहेंगे😘

 

 

 

शायद फिर कभी तुझे देखना नसीब ना हो मुझे
थोड़ा रुक जा , अपने जहन में उतारलेने तो दे तुझे

 

 

 

 

किसीको पाने की ख्वाहिश नही,
ख्वाहिश बस इतनी सी हैं तुम मेरी चाहत रहो सदा सदा की

 

 

 

 

 

बहुत हुआ अब, बहानोंका सहारा अब और नही
आलस की पोथी अब और नही।
धेय्य मुक्कमल ना हो , तब तक कोई आराम नही
पैरोंको कोई थकान नही।
हार जाऊ अगर मैं , इस सोच का अब साथ नही
हमसे ना होगा , ये अल्फाज अब लबों पर नही।
आकांक्षाएं बहुत हैं, आशाएं अब कुछ नही
बेशक रुकावटे काफी हैं, पर निराशाओंकी चादर नही।
थक सकता हैं शरीर मगर, मन का थकना मंजूर नही
ठुकराएँ दुनिया अगर , डर के रुक जाना पसंद नही।
सही हूँ मैं, ये सब को बार बार बताना जरूरी नही
बार बार एक ही गलती दोहराना भी सही नही।
इन सब से डर कर अपने प्रयत्नोंको रोक दु , इतनी मैं कमजोर नही
अपने लक्ष्य से बढ़कर मेरे लिए अब और कोई मंजिल नही।

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

 

बिना सोचे समझे तुम पर बरस जाती हूँ

बस तुम कभी रुख ना बदलना अपना
बरखा हूँ, कही बह ना जाऊ ।

 

 

 

 

दिल की बात जुबाँ पर आजाये ये हर बार जरूरी तो नही,
तुम्हारी दीवानी हूँ मैं , दीवानगी मेरी हद में हो ये भी तो जरूरी नही।

 

 

 

तुम मेरे हो, ये तुम्हें बार बार याद दिलाती हूँ मैं
तुम भूलते नही हो पता हैं मुझे, अच्छा लगता हैं इसीलिए जताती हूँ मैं।

 

 

 

 

 

मिलते हैं हसी, आँसू , दर्द, और खुशी

मुहोब्बत करना जैसे कि खुदखुशी😊😍

 

 

 

 

 

मुहोब्बत क्या हैं, कैसी हैं?
तो सुनिए जनाब,
मुहोब्बत बहुत रंगीन होती हैं।
बेरंग इंसान भी बहुत रंगीन होजाता हैं
इसमे दर्द देनेवाला ही राहत का काम करता हैं
बैचैनी जिसके लिए होती हैं, चैन भी वही लाता हैं
तड़प जिसके लिए होती हैं, करार भी उसीसे आता हैं
जहा जाना दिमाग को मंजूर नही होता, वही राह दिल के अजीज होती हैं
हा जनाब , जो नसीब में नही होता वही दिल के जर्रे जर्रे में होता हैं।

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi

 

वो कहता हैं तुम्हारी मुस्कान मासूम हैं,
उसे कोई बतादो मेरे मुस्कान कि वजह जो वो हैं।

वो कहता हैं, तुम कमाल की हो
उसे कोई बतादो, मुहोब्बत कमाल हैं मैं
या वो नही ।

वो कहता हैं, तुम खाना बहुत लजीज बनाती हो
उसे कोई बतादो बनाती भी तो किसी अजीज के लिए ही हूँ।

वो कहता हैं, तुम समझदार हो
उसे कोई बतादो कोई समझदार भी कभी इश्क़ करता हैं?

वो कहता हैं, तुम बेहद खूबसूरत हो
उसे कोई बतादो, खूबसूरत मैं नही कुसूर उसके नजर का हैं।

वो कहता हैं , तुम कहा गुम रहती हो
उसे कोई बतादो उसीके दिल मे रेहती हूँ।

 

 

 

इश्क़ के सागर में उतरनेसे पहले सो बार सोचलो,
एक बार जो उतर जाओ कश्ती चलाना भी भूल जाओ।
इस समंदर में गोते लगानेसे पहले तैरना भी सिखलो
फिर अगर दिखे किनारा तो उसे किनारा कर अपना रुख ही मोडलो।

 

 

 

 

तुम इस कदर छाए हो मुझ पर

जैसे अभी IPL हावी हो सब पर

 

 

 

 

तुम समझते क्यों नही?

हर बात बतानी जरूरी नही होती

 

 

Heart Touching Love Shayari in hindi for girlfriend | very romantic shayari in hindi for girlfriend
Heart Touching Love Shayari in hindi for girlfriend | very romantic shayari in hindi for girlfriend

 

 

इंसान के पास सबकुछ हैं,

बस एक इंसानियत के सिवाय।

 

very romantic shayari in hindi for girlfriend

 

हाँ, प्रेम करती हूँ मैं
तभी हर बंधन से मुक्त हूँ मैं।

 

 

 

तुम खुद पर थोड़ी कृपा करो,
रावण नही बुराई को जड़ से उखाड़ डालो।

very romantic shayari in hindi for girlfriend

 

 

एक बार इन शायरी को भी पड़े : 

Leave a Comment